
गांधीपार्क क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात महिला का शव – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना गांधीपार्क क्षेत्र के भदेसी फाटक के पास शुक्रवार को रेलवे लाइन पर एक महिला का शव पड़ा मिला। शव पड़ा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी अनुसार भदेसी फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक राहगीर ने महिला का शव पड़ा देखा तो शोर मचा दिया। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव की स्थानीय लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर वंशीधर पांडेय ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हुई है। मृतका की उम्र लगभग 32 वर्ष है। महिला ने नीले रंग का सूट व सलवार पहन रखा है। हरे रंग का दुपट्टा मिला है। अभी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।