
एटा। उ.प्र.जनपद अलीगढ के इगलास थाना झेत्र में एक बालिका की हत्या,तथा मथुरा से उप निरीछक की परिक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ मथुरा हाई वे पर बलात्कार की घटना की घोर निन्दा करते हुए तथा अपराधियों की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु मान.राज्यपाल महोदय के लिए एक ज्ञापन श्रीमान अपर जिलाधिकारी एटा को दिया.
ज्ञापन उ प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय सचिव (विधि) श्री सुभाष शर्मा एड.के नेतृत्व मे जिला चेयर मेन संतोष गौतम,रीना सिंह,दिनेश मिश्रा, विनीता सिंह,नैना शर्मा,आदि अधिवक्ता की उपस्थिित मे दिया.
आज जिला कांग्रेस कमेटी के विधि प्रकोष्ठ के चेयरमैन संतोष संतोष कुमार गौतम एडवोकेट के द्वारा थाना इगलास जनपद अलीगढ़ और मथुरा में हुए बेटियों के साथ घटना की निंदा करते हुए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन अपर जिलाधिकारी एटा को ज्ञापन सौंपा