जनपद न्यायालय एटा के केन्द्रीय सभागार में जनपद न्यायाधीश द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का पाठन एवं शपथ दिलायी गई

एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा संदीप जैन के आदेशानुसार आज दिनांक 26.11.2021 को जनपद न्यायालय एटा के केन्द्रीय सभागार में माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा की अध्यक्षता में दिनांक 26.11.2021 को भारत का 72 वॉ संविधान दिवस मनाने तथा इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्य के पाठन में सहभागिता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनेन्द्र पाल द्वारा किया गया।
माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा द्वारा केन्द्रीय सभागार में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का पाठन एवं शपथ दिलायी गयी। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन देश की संविधान सभा ने भारत के संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था, इस संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं। हर वर्ष 26 नवम्बर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 26 नवम्बर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश पारवारिक न्यायालय एटा सुनील कुमार सिंह, अपर जिला जज नरेन्द्र कुमार सिंह, रामबाबू यादव, सुबोध भारती, कुमार गौरव, विपिन कुमार-3, विनोद कुमार, कैलाश कुमार, रितिश सचदेवा, एवं सिविल जज (सी0डि0) जलेसर कृष्ण कुमार, अपर सिविल जज युगल शम्भू, रवी कुमार, सुश्री जाग्रति, सुश्री मीना अख्तर, श्रीमती कमलेश कुमारी, ललित कुमार, न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहें।