
एटा- थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता, एनबीडब्ल्यू वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में एनबीडब्ल्यू वारंटशुदा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में एनबीडब्ल्यू वारंटी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा दिनांक 26.11.2021 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धारा 379 IPC में 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
- रुकमपाल पुत्र नेकराम निवासी दत्तपुर थाना सकीट एटा।