
!!.बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बसपा विधायक दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बसपा छोड़ी.!!
समाजवादी पार्टी के दरबार में पहुंचे विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, अखिलेश यादव से मिले
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बसपा विधायक दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू ने बसपा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को भेजे पत्र में कहा है कि उन्होंने महसूस किया है कि पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है। लिहाजा विधानमंडल दल का नेता पद छोड़ रहे हैं और विधायक पद से भी इस्तीफा दे रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती को तगड़ा झटका लगा है l उन्होंने मायावती को भेजे पत्र में कहा है कि उन्होंने महसूस किया है कि पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है। लिहाजा विधानमंडल दल का नेता पद छोड़ रहे हैं और विधायक पद से भी इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान से समझौता करके तो पार्टी में नहीं रहा जा सकता है। आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को लालजी वर्मा के बसपा छोड़ने के बाद विधानमंडल दल का नेता बनाया गया था। उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दरबार में पहुंचकर हाथ मिलाया l जमाली प्रदेश में सबसे अधिक चल अचल संपत्ति वाले विधायक हैं। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक जमाली के पास 118 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है। इसमें 1.11 अरब की चल व 6.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।