सपा सदस्य मनोज चौधरी ने कहा सड़क पर उतरकर जन मुद्दों पर करूंगा संघर्ष – रिपोर्ट शुभम शर्मा

सपा सदस्य मनोज चौधरी ने कहा सड़क पर उतरकर जन मुद्दों पर करूंगा संघर्ष – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त सदस्य मनोज चौधरी ने कहा कि जन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरकर संघर्ष करूंगा। व्यापारी महिला वंचित दलित पिछड़ा नौजवान मजदूर युवा आदि वर्ग की समस्याओं को लेकर पार्टी पहले भी संघर्ष करती रही है और आगे भी संघर्ष करती रही। किन मुद्दों को लेकर जेल भी जाना पड़ा तो कोई हिचक नहीं होगी। यह बात उन्होंने मैरिस रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करूंगा। कहा कि सपा की नीतियों से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में बताया जाएगा। जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल। तीनों काले कानून को समाप्त कर सरकार किसानों के दर्द पर मरहम लगाने की कोशिश कर रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks