जवाहर नवोदय विद्यालय बीगौर एटा में कक्षा 06 में सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु 30 नवम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन

एटा। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, बीगौर आर0 के0 शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय बीगौर एटा में कक्षा 06 में सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे है आवेदन पत्रों को भरने की विन्डो खुल चुकी है। सत्र 2021-22 में कक्षा 05 में एटा जिले के सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए अतः इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 30.11.2021 तक अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र संस्था के प्रधानाचार्य से संशोधित प्रपत्र में प्रमाणित कराकर किसी भी साइवर कैफे पर जाकर नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट www.navodaya.gov.in पर भर सकते है अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.05.2009 से 30.04.2013 के मध्य होनी चाहिए।