जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में टीमो ने की सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही – रिपोर्ट शुभम शर्मा

जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में टीमो ने की सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सीएमओ के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे डेंगू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के द्वारा टीमों को रवाना किया गया। इन टीमों द्वारा नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की गई ।इस कार्यवाही के अंतर्गत अरबन मलेरिया यूनिट द्वारा माली नगला,बाबा कॉलोनी, नौरंगाबाद, रसलगंज, सर सैयद नगर, गांधी नगर आदि में अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही के दौरान 828 घरों का भ्रमण किया गया। 126 कूलर, 622 फ्रिज, 1085 गमले एवं 1201 अन्य पात्रों को चेक किया गया जिसमें से 2 पात्र धनात्मक पाए गए। जिन्हें टीमों द्वारा अपनी उपस्थिति में खाली करा दिया गया । जनपद अलीगढ़ में डेंगू के कारण मृत्यु की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को क्या करें क्या ना करें के पेंपलेट भी वितरित किए गए। लोगों से अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने देने, इकट्ठे पानी में जला हुआ मोबिल आयल डालने, मच्छरदानी में सोने, कूड़े कचरे का निस्तारण करने व बुखार की स्थिति में दर्द निवारक दवा का सेवन न करने की अपील भी की गई।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks