प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने की कर करेत्तर व राजस्व तथा विकास कर्यो की समीक्षा

गड़ढा मुक्ति के कार्य को 30 नवम्बर 2021 तक हर-हालत में पूर्ण करें संबंधित-प्रभारी मंत्री


नगर निकायों में स्थित तालाबों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश



प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने की कर करेत्तर व राजस्व तथा विकास कर्यो की समीक्षा

लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश

DPRO सुनिश्चित करें कि किसी भी सामुदायिक शौचालय में ताला बंद होने की शिकायत न आने पाये-प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने कार्यदायी संस्था आर0ई0एस0 द्वारा स्वीकृत सड़कों का टेण्डर जारी न करने पर की कड़ी नाराजगी प्रकट

गड़ढा मुक्ति के कार्य को 30 नवम्बर 2021 तक हर-हालत में पूर्ण करें-प्रभारी मंत्री


कौशाम्बी

जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री लो0नि0वि0,उ0प्र0 चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने सम्राट उदयन सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व तथा विकास कार्यों की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने कर करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा के दौरान आबकारी, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, खनन, विद्युत, परिवहन, वाणिज्यकर एवं नगर निकाय के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।*बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान नहरों की सफाई का कार्य अभी तक पूर्ण न होने पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई को सफाई का कार्य शीघ्र पूर्ण कर 01 दिसम्बर 2021 से नहरों को संचालित करने के निर्देश दिये*। उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि शासन द्वारा निर्धारित अवधि तक विद्युत की आपूर्ति एवं जे0ई0 आमजन के फोन को रिसीव कर समस्या का निस्तारण करें।

प्रभारी मंत्री ने पी0डब्ल्यू0डी0 द्वारा निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की समीक्षा के दौरान सड़कों का निर्माण कार्य निरन्तर चल रहा है या नहीं, इसकी जांच हेतु जिलाधिकारी को सड़कों का सत्यापन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने गड़ढा मुक्ति के कार्य को 30 नवम्बर 2021 तक हर-हालत में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को स्वीकृति सड़कों का शिलान्यास जनप्रतिनिधियों से शीघ्र कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना से सभी पात्र किसानोंं को लाभान्वित किये जाने हेतु विकास खण्डवार कैम्प लगाने एवं पम्पलेट का वितरण कर आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिये।बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शाखा में नियुक्त चिकित्सक के प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं आने की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा चिकित्सक का वेतन रोक दिया गया हैं एवं स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने टर्मिनेट की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सी0एम0ओ0 को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में प्रगति लाने एवं जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान समय से किये जाने तथा प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ्य जांच हेतु कैम्प लगाने के निर्देश दिये।

प्रभारी मंत्री ने डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी सामुदायिक शौचालय में ताला बंद होने की शिकायत न आने पाये। उन्होंने ई0ओ0 मंझनपुर को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के नगर निकायों में स्थित तालाबों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिये।

उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के गठन में अपेक्षानुसार प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था आर0ई0एस0 द्वारा स्वीकृत सड़कों का अभी तक टेण्डर जारी न करने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए शीघ्र टेण्डर जारी कराने के निर्देश दिये।

प्रभारी मंत्री ने बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण एवं ए0ई0 आर0ई0एस0 के अनुपस्थित होने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करायें तथा विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त ऋण आवेदनों में पैरवी कर बैंको से ऋण दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये।

प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, आपरेशन कायाकल्प एवं कोविड-19 टीकाकरण आदि की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक में अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं संजय कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी सुजीत कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks