ब्रेकिंग न्यूज़
एटा अलीगंज विकासखंड के ग्राम गलारपुर मिहुता के नवनिर्वाचित प्रधान ने जनता की उम्मीदों पर फिरा पानी

एटा।ग्राम गलारपुर की जनता का कहना है कि हमारे प्रधान कोई भी कार्य नहीं करा रहे हैं कई बार कहा गया उसके बावजूद भी कोई कार नहीं कराया गया है हम लोग अपने अपने घरों के सामने नाली सफाई का कार्य करते हैं एवं गांव में बिगड़े हुए नल को भी नहीं सुधार पा रहे हैं गांव में जिस तरीके से गंदगी का अंबार लगा हुआ है उस तरीके से देखा जाए तो गांव में बीमारियों को दावत दी जा रही है इसी के चलते ग्राम गलारपुर के ही सुबोध यादव का कहना है कि हम लोग जब से नए प्रधान हुए हैं तब से जनता की कोई भी समस्या नहीं सुनते हैं और ना ही गांव में कभी आते हैं जनता ने नए प्रधान को चुनने के लिए बड़ी उम्मीदें जगाई थी कि यह नवनिर्वाचित प्रधान जनता के कार्यों को करेंगे लेकिन उन्होंने भी जनता की उम्मीदों पर फिरा पानी विमल कुमार का कहना है कि हम लोग भी अपने अपने घर के सामने सफाई का अभियान करते हैं उसके बावजूद नाली में जिस तरीके की गंदगी भरी हुई है उस तरीके से गांव में किसी प्रकार की कोई साफ सफाई नहीं हो रही है देखा जाए तो नालियों में कीचड़ भरा हुआ है और अगर सफाई होती भी है तो महीनों तक निकली हुई नालियों की मिट्टी सड़क पर पड़ी रहती है जिससे कि वह दोबारा से फिर नालियों में प्रवेश हो जाती है मेरा शासन प्रशासन से कहना है कि ऐसे प्रधानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए जिससे जनता की परेशानियों का सामना हो रहा है उसका सामना ना करना पड़े