
नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा_
कासगंज।आयुक्त अलीगढ़ मंडल व जिले के नोडल अधिकारी गौरव दयाल ने कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसानों को खाद बीज की कोई कमी नहीं होनी चाहिये, अधिकारी अपने -2 कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अवश्य बैठें और जनसुनवाई करें, जिन कार्यों का शिलान्यास या लोकार्पण होना है उसकी तैयारी पूर्ण कर लें गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के समुचित प्रबंध करें, कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि कोटेदार, रोजगार सेवक धर्म गुरुओं की वैक्सीनेशन में मदद लें उन्होंने जिले में विद्युत आपूर्ति, विद्युत देय, विद्युत चोरी तथा सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए !
बैठक में अपर मंडलायुक्त मनीष कुमार नाहर, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे!