सीएम के आगमन में करिश्मा ठाकुर वा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

???????? कानपुर से आज की बड़ी खबर…

सीएम के आगमन में करिश्मा ठाकुर वा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर आज सीएम योगी के आगमन पर महिला कार्यकर्ताओं ने करिश्मा ठाकुर के नेतृत्व में महंगाई को लेकर बीच सड़क किया विरोध प्रदर्शन लगाए योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे

प्रदर्शन के दौरान योगी मोदी का विरोध कर रही करिश्मा ठाकुर की महिला कार्यकर्ताओं से पुरुष पुलिसकर्मी ने की बदतमीजी जिस दौरान तीन महिला कार्यकर्ताओं को आई चोटे जिसे देख महिला कांग्रेस अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर अगले दिन डीसीपी साउथ रवीना त्यागी से बात कर कॉन्स्टेबल पर सख्त कार्रवाई की करेंगी मांग

बढ़ती महंगाई व बढ़ते महिला अपराध के विरोध में आज महिला कांग्रेस अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन पर काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन।

प्रदर्शन के पहले ही सुबह पुलिसकर्मी करिश्मा ठाकुर के आवास रतन लाल नगर पर उन्हें हाउस अरेस्ट करने पहुंची। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के विरोध में” करिश्मा ठाकुर के आवास के बाहर लगाए जब से बीजेपी आई है, कमर तोड़ महंगाई है” के नारे और नारे लगाते हुए आगे बढे तो वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस उन्हें रोकने की पूर्ण कोशिश कर रही थी जिस दौरान एक पुरुष पुलिसकर्मी ने महिला कार्यकर्ताओं संग धक्का-मुक्की वा मारपीट कर बदतमीजी की

जिस पर करिश्मा ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि लगातार घरेलु समग्रीयो जैसे सब्जियां, तेल, फल, शक्कर आदि के दाम आसमान पर पहुँच चुके है लेकिन सरकार आंख बंद कर के सोई हुई है और केवल भाषण बाजी में लगी हुई है।

और साथ ही यह भी कहा कि आज विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हमारी महिला कार्यकर्ताओं के साथ जिस पुरुष पुलिस कर्मी ने बदतमीजी वा धक्कामुक्की की है। मैं उस पुलिसकर्मी के लिए मांग करती हूँ कि उस पुलिस कर्मी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इस दौरान कानपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा जायसवाल, मीना मिश्रा और छत्रिय आज़ाद समेत प्रदेश महासचिव मधुबाला सिंह, जीत सिंह, अभय प्रताप सिंह, हैप्पी पाल, अखिल गुप्ता, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, योगेश शर्मा, रमाकांत शर्मा, सुनील शुक्ला, शशि, ममता, गीता, हरी शंकर पाल, अफ़ज़ल मंसूरी, राम सरन सिंह, नंदू यादव समेत एनसयूआई, पीजीआई के सदस्य उपस्थित रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks