एटा Big ब्रेकिंग…
होटल भावना पैलेस में रुके मुजफ्फरनगर के एक ब्यापारी की हुई मौत,

मृतक ब्यापारी अभय अरोरा अपने निजी ड्राईवर के साथ रुके थे कल भावना पैलेस के कमरा नम्बर 506 में,
ड्राइवर सुबह 10 बजे मालिक से 100/ रुपये लेकर दाढ़ी बनवाने और चाय पीने गए थे होटल से बाहर,
लॉन्ड्री वाले ने होटल के गेट को खुलवाने पर नही खुला गेट,तब होटल कर्मी आये हरकत में,
होटल के मैनेजर ने 108 पर सूचना देकर ड्राइवर को साथ लेकर साइड की विंडो से देखने पर पता चला कि मृतक ब्यापारी बाथरूम में पड़ा हुआ है,
होटल कर्मियों ने मृतक के ड्राईवर के सामने साइड विंडो से चढ़कर कमरे पर पहुँचकर ब्यापारी को 108 एम्बुलेंस में लाकर जिला अस्पताल लाये,
चिकित्सकों ने ब्यापारी को किया मृत घोषित,
सूचना पर तत्काल सीओ सिटी कालू सिंह और कोतवाली इंस्पेक्टर D N मिश्रा ने मौके पर पहुँचकर जाँच के बाद चालक और होटल कर्मियों से बारीकी से की पूछताछ,
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खगालते हुए डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट टीम की सहायता से, एक एक पॉइंट पर की गई जाँच,अभी तक की जाँच में पुलिस को नही मिली कोई आपराधिक घटना का होना,
सूचना पर मृतक ब्यापारी के परिजन पहुँचे पोस्टमार्टम हाउस, परिजनों ने बताया लगभग 10 सुबह हुई थी मृतक से घर पर बात,
मृतक ब्यापारी अभय अरोरा मुजफ्फरनगर के खतौली के क्रिस्टल पब्लिकेशन के मालिक बताये जा रहे है,
कोतवाली नगर क्षेत्र के भावना पैलेस होटल का मामला।