जनपद ने छुआ 13 लाख कोविड टीकाकरण का आंकड़ा
एटा,

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जनपद में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। जनपद ने मंगलवार को 13 लाख डोज लगाने के आंकड़े को छू लिया। अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा सके, इसके लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। मंगलवार को 274 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर 21635 लोगों को टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को 274 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर कुल 21635 लोगों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही जनपद ने 13 लाख से अधिक टीका की डोज लगाने के आंकड़े को छू लिया। टीकाकरण के लिए आशा कार्यकर्ता, एएनएम, जनप्रतिनिधि, प्रधान, कोटेदार आदि लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी राशन डीलरों की लिस्ट तैयार की गई है । कोटेदारों के पास पहुंचने वाले टीकाकरण से छूटे हुए लोगों का टीकाकरण किया गया। जनपद में कुल 806 कोटेदार हैं, जिसमें से 59 शहरी एवं 737 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
सीएमओ ने बताया कि कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लोगों की ड्यू लिस्ट आशा संगिनी द्वारा अपडेट करके अपने-अपने ब्लॉक की एएनएम को लिस्ट अपडेट कराकर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को टीका लगाया जा सके। सीएमओ ने कहा कि टीका लगवाना बेहद आवश्यक है।वैक्सीन शरीर में जाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को बढ़ाकर वायरस से लड़ने की क्षमता उत्पन्न करती है। इससे संक्रमण से गंभीर रूप के खतरे से काफी हद तक बचा जा सकता है। इसके साथ ही टीका लगवाने के बाद भी मास्क का प्रयोग व दो गज दूरी का पालन करने के लिए लोगों से अपील की गई ।