
दिल्ली की कंपनी ने विकास भवन को आइएसओ प्रमाणित कराने के दिये टिप्स – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कलक्ट्रेट के साथ ही अब विकास भवन कार्यालय भी आइएसओ प्रमाणित होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिल्ली की एक निजी कंपनी ने यहां पर काम करने का जिम्मा संभाला है। यही कंपनी कलक्ट्रेट में भी यही काम कर रही है। वहीं, जिले की सभी तहसीलें पहले ही आइएसओ प्रमाणित हो चुकी है। शासन के निर्देश पर इन्हें प्रमाणित कराया गया था।आइएसओ गुणवत्ता व मानकों को लेकर सर्वे करता है। जिले में अब तक सभी तहसीलें आइएसओ प्रमाणित हो चुकी हैं। सबसे पहले जिले में गभाना व कोल तहसील आइएसओ प्रमाणित हुई थीं। इसके बाद अन्य तहसीलों को यह दर्जा मिला। अब पिछले दिनों कलक्ट्रेट आईएसओ प्रमाणित करने की कार्य योजना बनी थी। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। कार्यालयों में साफ-सफाई के साथ ही महापुरुषों की पेंटिंग बनाई जा रही हैं। परिसर को भी स्वच्छ बनाया जा रहा है। वहीं, अब कलक्ट्रेट के साथ ही विकास भवन को भी आईएसओ प्रमाणित किया जाएगा। सोमवार को इसको लेकर जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र व डीआरडीए परियोजना निदेशक भालचंद्र त्रिपाठी की बैठक हुई। इसमें आइएसओ की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी के प्रतिनिधि भी आए। परियेजना निदेशक भाल चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विकास भवन को आइएसओ प्रमाणित करने की तैयारी हो रही है। टीम निरीक्षण कर चुकी है। वह अब टीम विस्तृत रिपोर्ट भेजेगी। इसमें जो कमियां पाई जाएंगी, उनको दूर किया जाएगा। इसके बाद विकास भवन की बिल्डिंग व कार्यालय खरे उतरेंगे तो प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इससे अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अलीगढ़ कलक्ट्रेट की पहचान होगी।