मा.डी.पी. यादव एक बार फिर दहाड़ेंगे चुनावी रण में- राजू आर्य
● बड़ी पार्टियों के वरिष्ठ नेता लगातार संपर्क में, जल्द सामने आएंगे नए सियासी समीकरण।
●नई चुनावी रणनीति के साथ होगी जोरदार वापसी।

एटा/ कासगंज- विदित है कि पूर्व विधायक/सांसद एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे बाहुबली नेता डी. पी. यादव को हाइकोर्ट ने बरी करते हुए बड़ी राहत प्रदान की है। बीते रविवार मा.डी. पी. यादव ने न्योली (कासगंज) स्तिथ शुगर फैक्ट्री का शुभारंभ किया इस अवसर पर उनके सुपुत्र एवं कंपनी के एम.डी. कुणाल यादव समेत मा. मंत्री जी के अति-नजदीकी एवं युवा नेता राजू आर्य समेत कुछ अन्य नजदीकी लोग शामिल रहे।
रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य वर्तमान में भारतीय किसान विकास मंच के उत्तराखंड,उत्तर-प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रभारी के पद पर काबिज हैं। राजू आर्य से बातचीत के दौरान उन्होंने ने बताया कि जल्द ही राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बाहुबली नेता मा.डी.पी. यादव नए राजनीतिक समीकरणों एवं सियासी रणनीति के साथ चुनावी रण का बिगुल फूकेंगे। आर्य ने कहा कि मंत्री जी के साथ कई बड़ी पार्टियों के वरिष्ठ नेता संपर्क बनाए हुए हैं एवं आने वाले समय में जल्द ही चुनावी रणनीति का खुलासा किया जाएगा।
आर्य ने कहा कि डी.पी. यादव को देश के करोड़ों किसानों, शोषितों, मज़लूमों का समर्थन, स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त है वह जो भी निर्णय लेंगे गरीबों के हित को देखते हुए ही होगा। मा.डी. पी. यादव ने हमेशा ही किसानों व शोषित-गरीबों की आवाज़ को पूरे दमखम के साथ उठाया है और उनकी हर लड़ाई और संघर्ष में अपना खून-पसीना बहाया है और आगे भी अपनी अंतिम सांस तक उनका यह संघर्ष यूँ ही जारी रहेगा।
आर्य ने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय परिवर्तन दल की बैठक होगी उसमे चुनावी रणनीति को अमली जामा पहनाकर जो भी सियासी समीकरण बनेगे उनका खुलासा जल्द किया जाएगा और इससे प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल होना निश्चित है।