
सराय सुल्तानी में गत्ते की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सासनीगेट थाना क्षेत्र के सराय सुल्तानी इलाके में आजतड़के एक गत्ते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घनी आबादी वाले इलाके में लगी आग से अफरा तफरी मच गई। इसमें लाखों का सामान जल गया। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने दमकल की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सराय सुल्तानी क्षेत्र के ब्रह्मणपुरी में अंकित जिंदल की गत्ते की फैक्ट्री है। यहां मंगलवार तड़के करीब चार बजे अचानक आग लग गई। इसका कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए। दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से पुलिस ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक के मुताबिक, लाखों का नुकसान हुआ है। इसका आंकलन किया जा रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।