
etah,आज दिनांक 22112021 को प्रतिज्ञा संकल्प पद यात्रा तरगवां न्याय पंचायत के ग्राम ढकपुरा से शुरू होकर ग्राम तरगवां, नगला जउ, वीरपुरा से होकर अल्लापुर पर समापन हुआ इस दौरान लोगों को प्रियंका दीदी के द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र वितरित किये और लोगों को बताया कि कांग्रेस ही किसानों की सच्ची हितैसी पार्टी है इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अनुभव पाठक, ब्लॉक महा सचिव अभिषेक पाठक, शशी कांत मिश्रा, करूणा शंकर मिश्रा, प्रवल मिश्रा, शिवांक मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, नवीन पाठक, गोविंद दीक्षित, भूपकिशोर यादव, रेवती सिंह यादव, भारत शाक्य, राकेश दीक्षित, सतीश यादव, हरी यादव, राज नारायण सिंह समेत कई कांग्रेसी जन मौजूद रहे