
पश्चिम यूपी में सबसे अधिक उत्पादन वाला पावर हाउस बन जाएगा कासिमपुर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कासिमपुर पावर हाउस स्थित 660 मेगावाट की नई यूनिट का जल्द उद्घाटन कर सकते हैं। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। 660 मेगावाट यूनिट का उद्घाटन होते ही कासिमपुर पावर हाउस पश्चिमी यूपी में बिजली उत्पादन में सबसे बड़ी यूनिट बन जाएगी। कुल 1270 मेगावाट यूनिट का उत्पादन होने लगेगा। इससे प्रदेश बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जाएगा।कासिमपुर पावर हाउस की स्थापना 1970 के दशक में हुई थी। पावर हाउस में एक से लेकर नौ तक यूनिटें थीं। इससे पश्चिमी यूपी में बिजली उत्पादन में पावर हाउस का बहुत बड़ा सहयोग था। मगर, एक से छह यूनिट बंद है। वर्तमान में सात, आठ और नौ नंबर यूनिट बिजली का उत्पादन कर रही है। सात नंबर यूनिट 110 मेगावाट, आठ 250 और नौ भी 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही हैं। वर्तमान में ये यूनिटें चालू रहती हैं तो कुल 610 मेगावाट यूनिट का उत्पादन होता है। हालांकि, सात नंबर कुछ दिनों से बंद चल रही थी। नई यूनिट (10 नंबर) 660 मेगावाट के उद्घाटन की तैयारी चल रही है। हालांकि, इसका उद्धाटन जुलाई 2021 में होना था, मगर कुछ कमियां रह जाने के चलते इसे रोक दिया गया था। अब सीएम योगी आदित्यनाथ के दिसंबर में आने की संभावना चल रही है। वह दिसंबर के दूसरे हफ्ते में कभी भी आ सकते हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा 660 मेगावाट यूनिट का उद्धाटन होते ही अलीगढ़ में उपलब्धियों का एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। कासिमपुर पावर हाउस पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी इकाई बन जाएगी। अभी अनपरा पावर हाउस में बिजली का सबसे अधिक उत्पादन होता है। वहां 3000 मेगावाट के करीब बिजली का उत्पादन हो रहा है।