
एटा।थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, थाना अलीगंज पुलिस द्वारा बीते दिन कस्बा अलीगंज में डाक्टर के गलत इजेक्शन लगाने से मरीज की मृत्यु हो जाने की घटना में वाँछित चल रहा नामजद डॉक्टर किया गया गिरफ्तार। *घटना:-* दिनांक 21.11.2021 को वादी श्री पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र श्री गजेन्द्र सिंह निवासी खरसुलिया थाना नयागाँव जनपद एटा द्वारा द्वारा इस आशय की सूचना दी कि दिनांक 21.11.2021 कस्बा अलीगंज स्थित डाक्टर तारापद के यहाँ दवाई लेने आये थे, जहाँ डाक्टर तारापद व उनके बेटे द्वारा मेरे चाचा अखिलेश को देखा गया एवं इन्जेक्शन लगाया गया। इन्जेक्शन लगने के तुरन्त बाद मेरे चाचा अखिलेश को मौके पर दो चार उल्टी होना एवं मौके पर ही गलत इन्जेक्शन लगने से मेरे चाचा अखिलेश की मृत्यु हो जाने के संबंध में दी। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 354/21 धारा 304 भादवि बनाम तारापद आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना के फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अलीगंज / प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 22.11.2021 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्त डा0 तारापद पुत्र श्रीसूदन निवासी अलीगंज जनपद एटा को उसके घर से गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता :-
1- डा0 तारापद पुत्र श्रीसूदन निवासी अलीगंज जनपद एटा