
विवेक बंसल को निम्न समस्याओं में कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़- सिंचाई जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक को उनके कार्यालय पर अपनी निम्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया।ज्ञापन में मांग की गई कि नियमावली 1956 से ही चली आ रही है जोकि जिसमें कोई बदलाव नहीं किया है जिसकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर नियमावली को बदला जाये।अंश कालीन नलकूप चालाक 1985-87 में विभाग में कार्यरत है उनकी सेवा 2008 में सेवा जोड़ी गई है जोकि पुरानी पेंशन से वंचित और मूल वेतन से भी वंचित है।मोटरसाइकिल भत्ता मिलना चाहिए जोकि अतिरिक्त नलकूपों का भार समभालते हुए मोटरसाइकिल भत्ता अति आवश्यक है।इस अवसर पर विवेक बंसल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी इन समस्याओं को मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी के समक्ष रखूँगा और कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में भी सम्मिलित करवाऊंगा।प्रतिनिधिमंडल में प्रथ्वी सिंह नलकूप मंडल अध्यक्ष,राजकुमार,लोकप्रकाश,लाखन सिंह,प्रदीप गौड़ आदि थे इस अवसर पर उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल भी थे।