एटा में सपाइयों ने माननीय मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया।

एटा जनपद में आज 22 नवंबर को पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के 83 में जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय समाजवादी कार्यकर्ताओं ने एक मंच एक मंत्र बीजेपी भगाओ समाजवादी लाओ का नारा लगाते हुए भारी संख्या में वाहन व साइकिल रैली निकालकर जिला पंचायत परिसर में जनेश्वर मिश्र हाल में दूर-दूर से आए हुए अपने-अपने भाषणों में सभी समाजवादियों को बीजेपी सरकार को भगाओ समाजवादी पार्टी की सरकार बनाओ का मुख्य का नारा देते हुए अपनी बात रखी। माननीय मुलायम सिंह यादव जी के लिए किसी ने धरती पुत्र किसान पुत्र गरीबों का मसीहा कोटि-कोटि नामों से पुकारा तो किसी ने यादव जी को हजारों वर्ष तक जीवित रहने का आशीर्वाद मांगा। जनेश्वर मिश्र हॉल में जनपद के समाजवादी नेताओं में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक विधानसभा मारहरा अमित गौरव यादव उर्फ टीटू भैया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सीटू भैया, सपा जिला अध्यक्ष एवं मारहरा नगर पालिका चेयरमैन परवेज जुबैरी, सपा जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव, जिला महासचिव एवं आज के कार्यक्रम के संचालन कर्ता भूपेंद्र प्रजापति, पूर्व विधायक जलेसर रणजीत सुमन, एटा पूर्व नगरपालिका चेयरमैन राकेश गांधी,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मारहरा अनिल यादव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फैईमुद्दीन वारसी एव़ं सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।