एंबुलेंस कर्मियों व किसान नेताओं ने फिर निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
आज एक बार फिर एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी सूज भुज से बचाई पीड़ितों की जान*

आज सुबह 10:30 बजे से गंजडुंडवारा ब्लॉक ताज भट्टा कादरगंज रोड में कार और टेंपो में भयंकर भिड़ंत हुई जिसमें लगभग 15 लोगों को काफी चोटें आई वहीं ग्राम पीतमनगर के एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई और वहां से गुजर रही हमारी 108 UP32BG8806 व भारतीय किसान यूनियन स्वराज के जिला प्रभारी सुधीर मिश्रा व राष्ट्रीय सचिव बीरेंद्र भारद्वाज ने एंबुलेंस कर्मचारियों ने घटनास्थल से घायल मरीजों को राहगीरों की मदद से गंजडुंडवारा CHC पर ले गए और CHC ने गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर भी किया