एटा
एटा डीएम अंकित अग्रवाल के निर्देश पर एसडीएम सदर और सी.ओ सिटी ने शहर के कई हिस्सों में चला अतिक्रमण अभियान,

एसडीएम सदर शिवकुमार सिंह और सीओ सिटी कालू सिंह के नेतृत्व में शहर के रेल्वे रोड़ पर चलाया गया अतिक्रमण अभियान,
नगरपालिका की कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप,
जिला प्रशाशन ने शहर के रेल्वे रोड़,गांधी मार्केट, समेत कई जगह से हटवाया गया अतिक्रमण,
एटा के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 प्रदीप गुप्ता के वर्धमान डायग्नोस्टिक & CT स्कैन सेंटर पर बाहर लगे जनरेटर और सीढ़ियों से हो रहे अतिक्रमण को 2 घण्टे में हटाने के निर्देश के बाद 51 हजार रुपये का नगर पालिका ने थमाया जुर्माना रसीद,
नगरपालिका ने दर्जन भर अतिक्रमणकारियों से जुर्माने के रूप में बसूले साढ़े तेरह हजार रुपये,और एक दर्जनों दुकानदारों को नगर पालिका ने थमाया नोटिस,
एसडीएम सदर ने बताया कि अतिक्रमणकारी सुधर जायें अब शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान रहेगा जारी,
एटा अधिशासी अधिकारी डॉ0 दीप कुमार वार्ष्णेय नगर पालिका की टीम सहित रहे मौके पर मौजूद,
कोतवाली नगर इंस्पेक्टर डी.एन मिश्र व पटियाली चौकी प्रभारी शिवकुमार सहित भारी संख्या में पुलिसबल रहा मौजूद।