
पांच मंडियों में मक्का क्रय केंद्र हैं संचालित जनपद की – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया है कि जनपद में मक्का विक्रय के लिए पांच क्रय केंद्र धनीपुर मंडी, खैर मंडी, छर्रा मंडी, हरदुआगंज मंडी एवं गभाना मंडी में स्थापित किए गए हैं।उन्होंने बताया कि मक्का का समर्थन मूल्य प्रदेश सरकार द्वारा 1870 रुपये प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है। क्रय केंद्र पर मक्का बिक्री के लिए किसान भाइयों को खाद्य विभाग की वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा।पंजीकरण आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से हो सकेगा। उन्होंने सभी कृषक बंधुओं से अपील की है कि अपने मोबाइल नंबर को आधार से अपडेट करवा लें और मक्का बिक्री के लिए साइबर कैफे या किसी जन सुविधा केंद्र के ख़ाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि यदि पंजीकरण में कोई समस्या आ रही है तो जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 057125123824 जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मोबाइल नंबर 9919865525 पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मक्का खरीद की अवधि 15 दिसंबर तक होगी। मक्का बिक्री इच्छुक किसान आधार कार्ड खतौनी एवं आधार लिंक मोबाइल जिस पर ओटीपी प्राप्त होगा के साथ पंजीकरण करा सकते हैं।