
तीनों कृषि कानूनों की वापसी किसानों की जीत : चौधरी विजेंद्र सिंह – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – गौंडा पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने आज किसान यूनियन के धरने में गांधी स्मारक पार्क में पहुंचकर कहा तीनों कृषि कानूनों की वापसी किसानों की जीत है। किसान की कोई जाति नहीं होती किसान हर जाति में होता है। हर जाति के लोगों द्वारा कृषि कानून वापस करने के लिए धरना प्रदर्शन किए थे। जिसका परिणाम है सरकार झुकी और कृषि कानून वापस हुए ।आप सभी लोग अपनी एकता बनाए रखिए सभी समाज के लोगों को साथ लेकर के चलिए, जिससे आप की शक्ति और ज्यादा बढ़ेगी और कहा जो साढ़े सात सौ किसान वहां पर शहीद हुए हैं, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए एवं उनके परिवारी जनों को 50- 50 लाख रुपए दिए जाए एवं प्रत्येक घर के सदस्य को नौकरी दी जाए। चौधरी रामवीर सिंह एवं चौधरी जगराम सिंह किसान यूनियन वरिष्ठ नेता ने बताया अभी हम धरना समाप्त नहीं करेंगे जब तक यह लिखित में आदेश हमें नहीं मिल जाता तब तक हमारा धरना जारी रहेगा ।