
एटा।सिकंदराऊ ब्लॉक प्रमुख सुदामा देवी और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देवेंद्र यादव बंटी ने आज एक भंडारे का आयोजन जीटी रोड एटा निकट बस स्टैंड पर किया जिस जिस का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रभु इच्छा तक प्रभु इच्छा तक चला भंडारे के उपरांत ब्लाक प्रमुख सुदामा देवी और उनके पुत्र देवेंद्र यादव उर्फ बंटी भैया प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 15 के द्वारा आए हुए आगंतुकों का आभार आभार प्रकट किया इस दौरान संजीव यादव राजीव यादव बॉबी जिला फुटबॉल संघ सचिव शैलू यादव प्रधान चलासनी विनोद यादव अजय पाल सिंह विनय यादव राहुल यादव हिमांशु यादव विनय यादव द्वितीय राजेश यादव वीरेश यादव योगेश प्रताप यादव प्रधान का सॉन्ग आदि लोग उपस्थित रहे