
नगर आयुक्त ने नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सफाई और कूड़ा उठाने की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सवेरे-सवेरे अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त गौरांग राठी ने पार्षद वार्ड 8 व वार्ड 11 गूलर रोड क्षेत्र मारवाड़ी धर्मशाला वाली गली व आसपास क्षेत्र में स्थानीय पार्षद राजेंद्र किशोर व लतेश चौधरी के साथ वार्ड में नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं तेजल लाइव सड़क निर्माण का औचक निरीक्षण किया।नगर आयुक्त ने स्थानीय दोनों पार्षद के साथ वार्ड की तंग गलियों में पैदल घूमते हुए पब्लिक से साफ सफाई, नालियों की सफाई गलियों में झाड़ू एंटी लारवा का छिड़काव फागिंग के संबंध में जानकारी की। नगर आयुक्त ने इस वार्ड में प्रस्तावित बरात घर के निर्माण के लिए स्थल को भी देखा निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी को इस वार्ड में बरात घर के निर्माण की प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को गूलर रोड पर लीकेज की मरम्मत उपरांत खोदे गए गड्ढे को सही तरीके से ना भरने का पॉइंट मिला जिस पर महाप्रबंधक जल को लीकेज ठीक कराए जाने वाले पॉइंट को रोड के लेबल में एकसार करने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय नागरिक को कोई परेशानी ना हो।