
एमडीएम व स्ट्रीट फूड की अफसरों को जांच के निर्देश – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय खाद्य एवं औषधि सतर्कता समिति के साथ बैठक की। एडीएम सिटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में नकली व मिलावाटी खाद्य पदार्थ किसी कीमत पर नहीं बिकने चाहिए। शहर में बिकने वाले स्ट्रीट फूड की लगातार जांच करें। इसके अलावा एमडीएम की जांच कर भोजन की गुणवत्ता परखते रहें। एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने कहा कि प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को परोसे जा रहे एमडीएम भोजन की गुणवत्ता की जांच, नवोदय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को ईट राइट चैलेंज योजना में शामिल करते हुए समय-समय पर रसोई एवं खाद्य पदार्थों की जांच करते रहे। चौराहों व बस अड्डों के आस पास संचालित खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जागरूकता एवं प्रवर्तन कार्रवाई करें ताकि मिलावटी भोजन न बिके और शुद्ध एवं ताजा खाना लोगों को मिले। बैठक में एसपी क्राइम, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान, औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी मौजूद रहे।