संपन्न हुआ कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ । संस्कृति साहित्य और सामाजिक जागरूकता हेतु समर्पित मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट द्वारा नवयुग कन्या महाविद्यालय डिग्री कॉलेज के अभूतपूर्व सहयोग द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा विद्यालय की शिक्षिकाओं छात्राओं व अन्य सदस्यों के साथ क्वीन मैरी अस्पताल में कार्यरत महिला रोग विशेषज्ञ डॉ निशा सिंह जी के साथ एक चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें सभी को कैंसर के लिए जागरूक किया गया निशा जी द्वारा बताया गया कि किस तरह से हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं समर्पित होते हुए, अन्य सदस्यों को भी इसकी जानकारी प्रदान करनी चाहिए कैंसर को हराने का हथियार जानकारी और बचाव है, कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडाक्स हॉस्पिटल जानकीपुरम की वरिष्ठ सदस्या डॉ पल्लवी चौबे जी द्वारा सभी का उत्साहवर्धन करते हुए किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की होनहार छात्रा संगीता यादव जी के द्वारा मां वीणा वादिनी की वंदना के साथ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मंजुला उपाध्याय जी ने संस्था और सभी सहयोगी मंडल का आभार व्यक्त करते हुए आवश्यक ज्ञान वर्धन हेतु डॉक्टर निशा सिंह जी को हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित की।संयोजिका साधना मिश्रा विंध्य जी ने अवगत कराया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। हमें कैंसर से डरने की नहीं बल्कि डटने की जरूरत है अगर हम महिला एक साथ जुट गए तो अवश्य ही हम डब्ल्यूएचओ द्वारा लिए गए संकल्प को पूर्ण कर पाएंगे 2030 तक कैंसर जैसी बीमारी पर विजय प्राप्त कर लेंगे, कार्यक्रम में उपस्थित एक कैंसर को हरा चुके मरीज रामकेश जी उपस्थित थे जिनका सम्मान संस्था की सहयोगिका रजनी शुक्ला जी द्वारा सम्मान पत्र उपहार स्वरूप कुछ धनराशि देकर किया गया। मुख्य अतिथि जी के स्वागत गान के लिए लखनऊ की लोक गायिका विनीता त्रिपाठी जी साधना मिश्रा जी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करते हुए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया जी द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई। नवीन परिवेश नवीन पहल के अंतर्गत निरंतर मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना और कैंसर को हराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का सुंदर समापन हुआ।