
क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को एक साल से अधिक एक ही थाना पर तैनात so पिसावा जितेंद्र भदौरिया को थानाध्यक्ष दादों स्थानांतरित किया गया। एसएसआई हरदुआगंज नारायण दत्त को थानाध्यक्ष पिसावा बनाया गया। इसके साथ ही गैर जनपद से हाल फिलहाल में स्थानान्तरण पर आए क्षेत्राधिकारी के फल स्वरुप क्षेत्राधिकारियों के कार्यों में भी परिवर्तन किया गया। सीओ खैर मनीष कुमार शांडिल्य को क्षेत्राधिकारी का गभाना बनाया गया है, वहीं विशाल चौधरी क्षेत्राधिकारी गभाना को क्षेत्राधिकारी छर्रा बनाया गया है। इंदु सिद्धार्थ को पुलिस लाइन से क्षेत्राधिकारी खैर बनाया गया है। एसएसपी द्वारा सभी को जनहित में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए आदेशित किया गया।