
भाई की ससुराल से युवक गायब, अपरहण की रिपोर्ट दर्ज – रिपोर्ट शुभम शर्मा अलीगढ़
जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद के गांव फतेहपुर निवासी देवेंद्र की गोधा थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में ससुराल है। देवेंद्र की पत्नी पहले ही खत्म हो चुकी है लेकिन उसका व उसके भाइयों का ससुराल में आना जाना लगा रहता है। देवेंद्र का छोटा भाई मुकेश जनपद बुलंदशहर के ब्लॉक लखावटी में पंचायत सचिव है। मुकेश कुमार कुंवारा है। 12 नवंबर की शाम को वह अपने भाई देवेंद्र की ससुराल आया था। 13 नवम्बर की रात अपने मंझले भाई राकेश को फोन किया कि उसे देवेंद्र के साले हेमन्त पुत्र सतवीर ने कमरे में बंद किया हुआ है वह जल्दी आ जाए उसकी जान को खतरा है। जब मुकेश के भाई राकेश ने अपने फोन से भाई के साले मुनेन्द्र चौहान से फोन से बात की तो उसने कहा कि वह अपने भाई को भूल जाए। इस पर राकेश ने कल्याणपुर फोन कर भाई के साले हेमंत से पूछा कि मुकेश कहां है। उसने बताया कि मुकेश को उसने कमरे में तो बंद किया था लेकिन वह भाग गया। मामले की रिपोर्ट राकेश ने भाई के साले हेमंत व उसकी पत्नी नीतू, मुनेंद्र चौहान उर्फ सोनू व उसकी पत्नी रुचि एवं संदीप निवासी त्योर बुजुर्ग के खिलाफ थाना में दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है जिससे वह पूछताछ कर रही है। जब इस विषय में थाना प्रभारी सीताराम सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की तलाश में 4 पुलिस टीमें गठित की गई हैं, युवक को तलाश किया जा रहा है।