
ठाकुरद्वारा/डिलारी में पिछले दिनों आई बाढ़ से रामगंगा नदी के किनारों पर बुरी तरह कटान हो जाने और गहराई हो जाने को लेकर इस बार गक्खरपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। एसडीएम परमानंद सिंह ने सोमवार को गक्खरपुर में रामगंगा नदी के तट व कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस बार गक्खरपुर में स्नान के लिए मेला नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि रामगंगा नदी कटान काफी तेज कर रही है और किनारे पर 7 फीट तक गहराई है। नदी में बहाव बहुत तेज और कटान होने के कारण वहां खतरा है। इसको देखते हुए मेले को प्रतिबंधित किया जा रहा है।