
एसीएमओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, डिप्टी सीएमओ का वेतन रोका – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने विभागीय कार्य में शिथिलता बरतने पर कई अफसरों के पेंच कसे हैं। खासतौर से स्वास्थ्य विभाग की प्रगति सबसे खराब पाई गई। समीक्षा बैठक में डीएम ने शिथिलता बरतने पर दिखाई सख्ती अन्य विभागों को भी कार्यशैली में सुधार करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम ने सीएमओ को चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिए। वहीं, डिप्टी सीएमओ का वेतन रोका। एसीएमओ को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी। कई विभागों के कार्य पर असंतोष व्यक्त किया।कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि कुछ अधिकारियों की लचर कार्यशैली से जनपद की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। अधिकारी कार्यशैली सुधारें अन्यथा उन्हें कठोरतम कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति न होने पर नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डा. दुर्गेश कुमार का वेतन रोकने के निर्देश दिए। परिवार नियोजन कार्यक्रम समेत अन्य योजनाओं में शिथिल प्रगति पर सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय को चेतावनी दी। वहीं, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्य में समय से धनराशि जारी न होने पर एसीएमओ डा. एसपी सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।