एटा डिपो के चालक-परिचालक की सेवा समाप्त, दो TI भी निलंबित

एटा डिपो की बस में 65 यात्रियों में से 45 यात्री मिले बिना टिकिट
एटा-दिल्ली मार्ग खुर्जा में एटा डपो में सचल दल द्वारा 65 यात्रियों में से 45 बिना टिकिट मिलने पर हुई कार्रवाई
राज्य सड़क परिवहन निगम के महाप्रबंधक के स्क्वैड को 28 जुलाई 2020 को भी एटा-फर्रुखाबाद मार्ग पर एटा डिपो की बस संख्या यूपी 81 एएफ 1687 में 52 यात्री बिना टिकट मिले थे, उस दौरान एटा रोडवेज के एआरएम मदनलाल थे। बस में 52 यात्रियों को बिना टिकट पकड़े जाने पर परिचालक के खिलाफ फर्रूखाबाद के थाना शमशाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी साथ ही एआरएम ने परिचालक की संविदा समाप्त कर दी थी। लगातार दो वर्षों में एटा डिपो की ही दो बसों में राजस्व चोरी के मामले सामने आए हैं इससे प्रतीत होता है यह खेल एटा डिपो में जमकर चल रहा है, लेकिन ऐसे चालक-परिचालक या तो पकड़ में नहीं आते या विभागीय लोगों की मिली-भगत से इस तरह के अपराध को अंजाम दे रहे हैं, लगातार दो वर्षों में एक ही जिले की दो अलग-अलग बसों में ऐसे मामले सामने आने पर सख्त कार्रवाई के साथ ही एटा डिपो की बसों में सख्त चेकिंग अभियान चलाए जाने की जरूरत है।