औरैया में पत्रकार को फर्जी मुकदमे फसाने कि कोशिस मै दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

जनपद औरैया के सहायल थाना क्षेत्र के निवासी प्राशु up आजतक के सम्बाददाता जिन्होंने थाना सहायल में एक मुकदमा पंजीकृत कराया है,
उपरोक्त मुकदमे में आरोपी समझौता का दबाव बनाये तो बात चल भी जाती है, परन्तु यहाँ तो उल्टा पुलिस प्रशासन ही समझौता के लिये दवाव बना रहा है तथा झूंठा मुकदमा भी लिखा गया है
पीड़ित पत्रकार प्रांसू ने एसपी औरैया को लिखित शिकायत देते हुये न्याय की गुहार लगाई है एसपी औरैया ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है,और आँल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट पत्रकार संगठन से ज्ञापन पत्र दिया गया जिसमें पत्रकार संगठन के कानपुर मंडल अध्यक्ष सोमपाल गौतम पत्रकार, स्टार इंडिया न्यूज एडिटर इन चीफ प्रेमराज पत्रकार, भूपेंद्र कुमार नीरज पत्रकार ,राघवेंद्र गौतम पत्रकार, जूली गौतम पत्रकार ,आकाश बाबू पत्रकार,प्रतिभा अवस्थी पत्रकार,सतेन्द सेगर पत्रकार, आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।