
एटा- अमित गौरव यादव पूर्व विधायक मारहरा का सराहनीय कार्य, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को तत्काल उपलब्ध कराई सहायता, पूर्व विधायक ने एम्बुलेंस का इंतजार ना कर अपनी गाड़ी में रखकर पहुँचाया अस्पताल, परिजनों को दी सूचना, हायर सेंटर कराया रेफर, क्षेत्रीय भ्रमड़ पर थे पूर्व विधायक। क्षेत्र में टीटू यादव के इस कार्य की हो रही भूरि-भूरि प्रशंसा।