
दरोगा पर रिश्वत लेने का आरोप:किसान यूनियन ने किया, सदर कोतवाली का घेराव!
भारतीय किसान यूनियन, भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने आज यहाँ सदर कोतवाली का काफी देर तक घेराव कर लिया, जिससे बिलराम गेट का आवागमन प्रभावित हुआ, किसान यूनियन के एक कार्यकर्ता राम सिंह नि. नगला थाना, माजरा, वाहिद पुर खालसा, जनपद कासगंज ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिये गये एक प्रार्थना पत्र में यह आरोप लगाया कि गाँव के ही एक पक्ष ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत थाना कोतवाली कासगंज में की गई थी, जिसकी विवेचना बिजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक के पास थी, जिससेे साठ गांठ करके विरोधी पक्ष ने मारपीट का मुकदमा पेश बंदी उसके खिलाफ थाना कोतवाली कासगंज में लिखा दिया जिसके लिए प्रार्थी की अन्तरिम जमानत 13.11.21 से 26.11.21 तक दीगई लेकिन राम सिंह के अनुसार बिजेन्द्र सिंह उसका उत्पीड़न जारी रखे है और जिसके लिए वह चार हजार रुपये ले चुका है और पैसे माग रहाहै और न देने पर उसने राम सिंह को उठा लिया, जिस पर किसान यूनियन के कार्य कर्ता आक्रोशित हो गया ए!, किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव कुलदीप पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि कोतवाली कासगंज की पुलिस के निरंकुश और भ्रष्टाचार के कारण यह घेराव किया जा रहा है, उपनिरीक्षक के खिलाफ यदि कोई कार्यवाही नहीं की गई तो अनिश्चित काल के लिए कोतवाली का घेराव किया जायेगा!