छात्रा से दरिंदगी ! नग्न अवस्था में गन्ने के खेत में मिला शव, मुंह में ठूंसा था कपड़ा, पिता बोले- पुलिस जबरन शव ले गई

यूपी में छात्रा से दरिंदगी ! नग्न अवस्था में गन्ने के खेत में मिला शव, मुंह में ठूंसा था कपड़ा, पिता बोले- पुलिस जबरन शव ले गई

  • कई जगह चोट के निशान

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 12वीं की छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। यहां के बरखेड़ा इलाके में ट्यूशन पढ़ने निकली छात्रा को आरोपी खेत में ले गए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने वारदात को छिपाने के लिए लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी। शनिवार देर रात उसका शव घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में मिला। इस मामले में मृतक के परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

छात्रा के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। शव के आसपास खून बिखरा हुआ था। खेत से कुछ ही दूरी पर उसकी किताबें, बैग, साइकिल और जूते बरामद हुए हैं। पुलिस को घटनास्थल पर बियर की 4 बोतलें, नमकीन और सिगरेट के टुकड़े मिले हैं। आशंका है कि आरोपियों की संख्या दो से ज्यादा थी।

मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 16 साल की बेटी शनिवार सुबह स्कूल के पास ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटी। इस पर घर वालों ने सोचा कि ट्यूशन से सीधे स्कूल चली गई होगी, लेकिन शाम 5 बजे तक वह वापस नहीं आई तो चिंता हुई। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई और बेटी के अपहरण किए जाने की आशंका जताई गई। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया, लेकिन रविवार सुबह मामला देखने की बात कहकर छात्रा की तलाश नहीं की।

इसके बाद परिजन आस-पास और खेतों में लड़की की तलाश करते रहे। देर रात 11 बजे छात्रा के भाई को खेत में बहन की साइकिल दिखी। पास पहुंचकर देखा तो छात्रा का शव नग्न अवस्था में पड़ा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। लड़की के पिता का आरोप है कि पुलिस शव को जबरन पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई।

मामले में एसपी दिनेश पी का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर गैंगरेप, हत्या और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे हेमराज वर्मा ने छात्रा के पिता से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। वर्मा ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि समय पर सूचना मिलने के बाद भी पुलिस छात्रा को ढूंढ़ नहीं पाई। जब छात्रा का शव मिला तो परिजन की मर्जी के बगैर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसे में लगता है कि पुलिस-प्रशासन मनमानी पर उतारू हो गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks