बहुचर्चित व्यापम घोटाले की जांच पर शिवराज सरकार ने लगाया ब्रेक: कांग्रेस सरकार में दर्ज 16 मामले किए गए बंद.!!

!!.बहुचर्चित व्यापम घोटाले की जांच पर शिवराज सरकार ने लगाया ब्रेक: कांग्रेस सरकार में दर्ज 16 मामले किए गए बंद.!!

भोपाल l मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले की जांच पर अब ब्रेक लग गया है, जांच दोबारा शुरू कर कुछ ही महीनों में 16 एफआईआर दर्ज की गई थी l भाजपा सरकार ने उसकी जांच आज फिर से बंद कर दी है l कांग्रेस सरकार के द्वारा जांच में कुल 100 एफआईआर दर्ज होना थी लेकिन सरकार जाते ही आंकड़ा महज 16 पर ही आकर रुक गया और अब फाइल भी बंद कर दी गई है l व्यापम घोटाले की सीबीआई जांच के साथ कमलनाथ सरकार के दौरान एसडीएम ने पेंडिंग शिकायतों के आधार पर दोबारा छानबीन शुरू कर दी थी l उस दौरान एसटीएफ ने करीब 16 अलग अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की थी कि शिकायतें व्यापम से जुड़ी थी और उस हिसाब से करीब 100 एफआईआर दर्ज की जानी थी अब भाजपा सरकार ने जांच पर ब्रिक लग गया है l
ऐसी बंद हुई महाघोटाले की जांच: कांग्रेस सरकार के निर्देश के बाद एसटीएफ ने व्यापम घोटाले की जांच शुरू कर 197 पेंटिंग शिकायतों को चिन्हित कर लिया था, 3 महीने की जांच के बाद इन्हीं शिकायतों का आधार पर 16 एफआईआर दर्ज की थी l पीएमटी 2008 से लेकर 2011 तक और डीमेट, प्रीपीजी में हुई गड़बड़ियों की शिकायतों पर सबसे पहले एफआईआर दर्ज हुई थी l 84 एफआईआर दर्ज होने थी, एसटीएफ का सीबीआई की जांच में दखल नहीं था l एसटीएफ की टीम से पेंडिंग शिकायतों आने वाली लिस्ट खातों की जांच कर रही थी एसटीएफ के अधिकारी सीबीआई की जांच में किसी तरह का पोस्ट नहीं कर रहे थे l साल 2015 में जांच सीबीआई ने अपने हाथ में भाजपा की सरकार आते ही एसटीएफ दिया गया है l अब जांच सिर्फ फाइलों में दफन होकर रह गई है l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks