
एटा।यश योग सेवा समिति द्वारा आज दून पुब्लिक स्कूल एटा में योग शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें बच्चो को इस्मरण शाक्ति बुद्धि बढ़ाने हेतु प्राणायाम भ्रामरी व उदगीत कराया तथा लंबाई बढ़ाने हेतु ताड़ासन बजन,मोटापा व शुगर की बीमारी हेतु मंडूक,सस्कसन, मकरासन भुजंगासन धनुरासन ध्रुवासन इत्यादि आसन कराये योग शिविर में महिला योग प्रवहारी आशु वार्ष्णेय आर्य समाज प्रमुख दिनेश बंधु सशि जोहरी योग शिक्षक मृदुल कांत सामिल रहे तथा स्कूल के प्रिंसिपल शक्ति सिंह राठौर अपने स्टाफ अभिनव शर्मा आकांशा अग्रवाल अनुष्का मिश्रा अवनीश कुमार आयुष मिश्रा दीक्षा खेवानी दरवेश यादव गौरव पांडेय कविता चौधरी प्रतिष्ठा पण्डेय रागिनी चौहान सागर वार्ष्णेय तृषा गुप्ता विनीता सरीन के साथ उपस्थित रहे अंत में स्कूल मैनेजर चिराग वार्ष्णेय ने यश योग प्रभारी यशवीर सिंह का एवं अन्य योग सहियोगियो का शाल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया