
एटा में माँ अन्नपूर्णा देवी की शोभायात्रा का एटा वासियों ने किया भव्य स्वागत, दर्शनों को उमड़ी भीड़, एटा जनपद की सीमा में माता अन्नपूर्णा देवी की शोभा यात्रा के आगमन पर भारी संख्या में भाजपाईयों व एटा की जनता ने भव्य स्वागत किया आज शाम लगभग 4:30 बजे श्री अन्नपूर्णा माता की प्राचीन मूर्ति को लेकर उनकी भव्य झांकी कासगंज से एटा पहुंची शोभायात्रा कासगंज से एटा आते समय मारहरा, मिरहची, पाठक होटल चौराहे पर स्थित माँ दुर्गा माता मन्दिर सहित जिले के कई स्थानों पर भक्त जनों ने पुष्प बर्षा कर भव्य स्वागत किया वही जिले के डीएम अंकित अग्रवाल और एसएसपी उदयशंकर सिंह ने माँ अन्न पूर्णा माता पर पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हुए रथ में सवार हुए वही आपको बता दें कि ये 108 वर्ष पूर्व चोरी हुई दुर्लभ मूर्ति कनाडा से वापस आई 17 जनपदों से गुजर कर वाराणसी पहुचेगी, शोभायात्रा में एटा की जनता सहित जिले के चारो विधायकों सहित भारी संख्या में भाजपाइयों ने पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना कर धन्य हुए, जिले के भाजपा उपाध्य्क्ष अविनाश शर्मा उर्फ रामू भटेले और पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह यादव की पूरी बाईट सुनें।