श्योराज जीवन जी के बडे भाई के निधन
पर उनके शिशिया पाडा आवास पर काँग्रेस
पार्टी, समाजवादी पार्टी एवं बी०एस०पी० के
वरिष्ठ नेता गण शौक श्रंदांजली अर्पित कर
जीवन परिवार को ढांढस बंधाया

अलीगढ़
ए०आई०सी०सी० के सचिव श्योराज जीवन जी के पुज्यनीय बड़े भाई स्वर्गीय श्री हजारी लाल जीवन जी के निधन पर उनके आवास शिशिया पाडा पर काँग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, बी०एस०पी० के वरिष्ठ नेताओं ने पहुँचकर अपनी शौक सम्बेदना प्रकट की उत्तर प्रदेश महिला काँग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बहन श्रीमती प्रितमा सिंह, काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गिरवर शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव श्री मनोज सक्सेना, श्री ग्या प्रशाद गिर्राज, समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अश्वनी शर्मा,श्री ठाकुर राजीव चोहान शेनानी, मोहम्मद शमशेर खान, गसाउद्दीन खान, श्री चोधरी धर्म सिंह, बी०एस०पी० के श्री राजेन्द्र निडर, श्री राहुल राय, श्री सत्यनारायण गौतम, श्री सुरेन्द्र गौतम, वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री घनश्याम चोहान, निर्मल चोहान, श्री राम बाबू केला, श्री राज कुमार चोहान, श्री नरोत्तमदास केला, श्री तरुण ठेकेदार, श्री डोरी लाल केला,श्री सोनू राज वाल्मीकि, श्री राज कुमार बेनिबाल, श्री अनिल राज चोहान आदि बड़ी संख्या में महानुभाव लोंगों ने अपनी शौक सम्बेदना प्रकट करते हुए उनके चित्र पर मालार्पण की ही!!
मेरठ के प्रमुख समाज सेवी सर्व प्रह्लाद सिंह पूर्व पार्षद जी, श्री रविन्द्र वेध जी, श्री नरेश बेध जी, श्री कमल मनहोतिया जी, श्री कैलाश चन्दोला जी, श्री सुन्दर लाल भुरण्डा जी, श्री राजू मल्होतीया जी, श्री नवीन सिंह जी, श्री रमेश गहरा जी आदि बडी सँख्या में मेरठ से अलीगढ़ सम्बेदना प्रकट करने के लिए पहुँचें!!
इस अबसर पर काँग्रेस महिला कि प्रदेश पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा सिंह एवं श्री गिरवर शर्मा, समाजवादी के वरिष्ठ नेता श्री अश्वनी शर्मा ने संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री हजारी लाल जीवन जी नूर सहाब बड़े भाई बहुत व्यवहार कुशल व्यक्ति थे, श्री श्योराज जीवन जी के सही मायने में मजबूत करने बाले कोई महान विभूति थी तो वह थे श्री श्योराज जीवन जी वह सर्व समाज के बहुत ही सम्मान देने बाले वरिष्ठ समाज सेवी थे, जिनके निधन से समाज को बहुत बड़ी छति हुई है, जिसकी पूर्ति होना असम्भव है, उनके द्वारा समाज हित में किये गए कार्यों को भुला पाना असम्भव है, उनको हम सब भावपूर्ण शौक श्रंदांजली अर्पित करते हैं, एवं दिवंगत आत्मा को भगवान जी अपने चरणों में स्थान देकर उन्हें मुक्ति प्रदान करें, एवं शोकाकुल परिवार को इस महान दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे!!