एटा के मारहरा कस्बा में आगमन पर माँ अन्नपूर्णा देवी शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

एटा जनपद के कस्बा मारहरा में माता अन्नपूर्णा देवी की शोभा यात्रा के आगमन पर भाजपाईयों व विधानसभा मारहरा एटा की जनता ने भव्य स्वागत किया। श्री अन्नपूर्णा माता की प्राचीन मूर्ति को लेकर उनकी भव्य झांकी कासगंज से विधानसभा मारहरा पहुंची । शोभायात्रा के साथ एटा जनपद के सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी,भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन समेत भाजपा के पदाधिकारी समेत एटा प्रशासनिक अधिकारी पुलिस वल मौजूद रहे।