पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल

पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल

कासगंज– समाजवादी पार्टी का 6 सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल ने आज 12 नवम्बर 2021 दिन शुक्रवार को दोपहर 02 बजे अल्ताफ के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। प्रतिनिधि मण्डल को परिवार ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस मेरे बच्चे अल्ताफ को 08 नवम्बर की शाम को पूंछतांछ हेतु ले गयी और अगले दिन 09 नवम्बर की शाम को मेरे बच्चे की मृत्यु की खबर दी। पीडित परिवार ने समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल को बताया कि मेरे बच्चे के मृत्यु की सी०बी०आई० व न्यायिक जाँच कराई जाये।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि पार्टी के मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी व हम सभी लोग पूरी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए व आर्थिक सहायता के लिए व हर सुख दुःख में साथ खड़ी है। प्रतिनिधि मण्डल ने बताया परिवार दबाव के कारण दहशत और सदमे में है तथा घटना संदिग्ध है।

समाजवादी पार्टी के 6 सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल डॉ० असीम यादव पूर्व सदस्य विधान परिषद्, अरविन्द प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद्, कुँ० देवेन्द्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष सपा / पूर्व सांसद, मानपाल सिंह वर्मा पूर्व मंत्री, मौ० फहद राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, कमल सिंह मौर्य विधानसभा अध्यक्ष सपा कासगंज ने पीड़ित परिवार की समस्याओं को सुनकर तीन पेजीय बिन्दुवार रिपोर्ट तैयार कर मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को प्रेषित की गयी है।

इस अवसर पर नजीबा खान जीनत पूर्व विधायका, जिलामहासचिव रफत मुनीर, जिला सचिव लक्ष्मन सिंह यादव, बृजेन्द्र सिंह गौर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहावर, अविनाश सिंह राजपूत पूर्व ब्लॉक प्रमुख, जाहिदा सुल्तान चेयरमैन सहावर, नाशी खान, परवेज जुवैरी, शाहरूख राज, देवेन्द्र सिंह लोधी, सचिन यादव, अभय यादव, ब्रजेश यादव, ठाकुरदास लोधी, रामवीर सिह लोधी, अजयपाल सिंह यादव, क्षेत्रपाल सिह लोधी, देवप्रकाश देवू भईया, रेशमा देवी शाक्य, डॉ० बीके राजपूत, बालकिशन सविता, विनय कुशवाहा, ओमपाल बघेल, अवधेश सोलंकी, अवरार अहमद, उदयभान सिंह राजपूत, राजवीर सिंह साहू देवेश यादव, सत्यपाल सिंह, मनोज यादव, चाहत मियां, सन्दीप यादव, आने हसन, नीतेश बाबू, आशीष यादव आदि हजारों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks