
विकास खंड भगतपुर टांडा क्षेत्र के एवं 27-विधानसभा मुरादाबाद देहात के अंतर्गत ग्राम गुलड़िया में शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता केके मिश्रा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं नि:शुल्क दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में साहू रामेश्वर सरन अस्पताल के डॉ. मुस्तकीम, डॉ. आजम आदि ने चिकित्सकों द्वारा खांसी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द आदि बीमारियों का परीक्षण कर परामर्श के अनुसार नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। लगभग 95 मरीजों ने शिविर का लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर नितिन शर्मा (बूथ अध्य्क्ष) रामोतार सिंह (बूथ उपाध्यक्ष), जयपाल सिंह राशन डीलर , जितेंद्र कुमार, ताराचन्द, श्यामलाल, ज्ञान स्वरूप, सुनीत बर्मा, बबलू सैनी, विजय पाल सिंह,अनिल मास्टर,सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।