
ठाकुरद्वारा में पुलिसकर्मियों द्वारा पत्रकार से अभद्रता किए जाने से नाराज़ पत्रकार पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर धरना दे रहे हैं।पत्रकारों की माँग है कि आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्ख़ास्त किया जाए।स्थानीय पत्रकारों के समर्थन में बाहरी पत्रकारों ने भी पहुँच कर पुलिस के खराब रवैये की निंदा की है।वहीँ प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों का कहना है कि यदि स्थानीय स्तर पर सुनवाई होती है तो ठीक है नही तो सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के संज्ञान तक प्रकरण को पहुँचाकर आवाज़ बुलंद की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक़ दो दिन पूर्व एक दैनिक समाचार पत्र का संवाददाता एक प्रकरण की जानकारी लेने कोतवाली पहुँचा था पत्रकार का आरोप है कि वहाँ मौजूद हल्के के दरोगा व एक अन्य दरोगा ने उसके द्वारा बार-बार परिचय देने के बाद भी उसके साथ अभद्रता की।पीड़ित पत्रकार ने इसकी जानकारी अन्य साथी पत्रकारों को दी।जिसके बाद पत्रकारों ने रणनीति तैयार की और आज पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर आरोपी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की माँग को लेकर धरने पर बैठ गए।प्रदर्शनकारियों में वरिष्ठ पत्रकार यामीन विकट,शमशेर मलिक,सतीश चौधरी,दीपेश शर्मा,नईम खान ,डॉक्टर आफ़ताब हाशमी,वसीम कुरैशी,मिर्ज़ा ग़ालिब, इस्लाम सलमानी, मौहम्मद अंजार,प्रशांत वकील अहमद अनीस अहमद हरीश भूपेंद्र सिंह सफदर अली नाजिम हुसैन बारिश खान यूनुस खान सुमित कुमार शर्मा विमल कुमार विश्नोई चमन लाल अंसार मयूर सगीर और चंकी पांडे अशरफ अली समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद हैं।