
सिटी क्लब में हुआ बॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का सम्मान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – बॉलीवुड फ़िल्म नगरी का अलीगढ़ से पुराना नाता रहा है। सिने-टीवी जगत में ऑलिवुड के रूप में इसकी पहचान बढ़ रही है। जल्दी ही ऑलिवुड के साथ मिल कर बॉलीवुड की टीम एक एक्टिंग स्कूल यहां खोलेगी। उक्त विचार बॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर व ब्लैक बेल्ट सेवन डैन(ताइक्वांडो) परवेज़ खान ने होटल धीरज पैलेस स्थित सिटी क्लब में आयोजित अपने स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किये। मुम्बई में बीते दो दशक से अधिक समय से दर्जनों नामी गिरामी कलाकारों को फाइटिंग एक्शन सिखा चुके एक्शन डायरेक्टर परवेज खान ने कहा कि सिने व टीवी जगत में ऑलिवुड के रूप में पहचान बना रहे अलीगढ़ में स्थानीय कलाकारों को अब पहले से कहीं बेहतर मौके मिल रहे हैं। जिसके लिए ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के संयोजक पंकज धीरज व उनकी टीम का प्रयास विशेष सराहनीय है। इस दौरान ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के कन्वीनर पंकज धीरज, सुरेंद्र शर्मा आदि ने एक्शन डायरेक्टर परवेज़ खान व दुबई से आये उनके जुड़वां भाई फ़िरोज खान का स्वागत कर सम्मान किया। वहीं देशी थाली कैफ़े की संचालिका काजल धीरज ने उनके सम्मान में विशेष भोज दिया। ज्ञातव्य है कि परवेज़ खान बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, शाहरुख़ खान, टाइगर श्रॉफ सहित दर्जनों सिने कलाकारों के एक्शन डायरेक्टर रह चुके हैं।