समस्याओं के समाधान होने से आक्रोशित किसान 10 जनवरी को एटा से पैदल मार्च

समस्याओं के समाधान होने से आक्रोशित किसान 10 जनवरी को एटा से पैदल मार्च कर 26 जनवरी को लखनऊ में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव का घेराव कर मुलाकात करेंगे एटा।आज दिनांक 10.11.2021 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर किसानों की पंचायत का आयोजन किया गया उक्त पंचायत में सर्वप्रथम पूर्व में 45 दिन तक चले धरने की समीक्षा की गई किसानों की समस्याओं का धरातल पर समाधान न होने, डीएपी की कालाबाजारी, तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द कराने, डीजल – पेट्रोल – गैस की बढ़ी हुई वर्तमान कीमतों का विरोध करते हुए आक्रोशित किसानों ने तय किया कि 10 जनवरी को एटा से पैदल मार्च कर 26 जनवरी को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव का घेराव कर मुलाकात करेंगे अंत में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर एटा सीपी सिंह को सौंपा उक्त पंचायत में लंबित मांगों सहित निम्नलिखित वर्तमान मुद्दों को प्रमुख रूप से उठाया गया

01 :- साधन सहकारी समिति भोजपुर (नगला ख्याली) बरिगवां, कपरेटा, भदवास, मिरहची, मारहरा, कंगरोल, अवागढ़, पटना, बावसा सहित जनपद की सभी समितियों पर 05 – 05 ट्रक डीएपी तत्काल पहुंचाकर छोटे किसानों को दो दो बोरी खाद तत्काल दिलाई जाए ताकि गरीब किसानों को ब्लैक के नाम पर हो रही लूट से बचाया जा सके।

02 :- जनपद में सरकारी एवं प्राइवेट गोदामों में बड़ी मात्रा में खाद भरी पड़ी है जिसे तत्काल किसानों में दो-दो बोरी बटवाई जाए।

03 :- बाजरा, धान के किसान की मंडी में खुलेआम लूट हो रही है इसे तत्काल रोकते हुए भारत सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी पर किसानों का माल खरीदा जाए।

04 :- वर्षा एवं ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए।

05 :- कासगंज रोड स्थित रार माईनर को बाईपास निर्माण की वजह से बंद कर दिया है और अंडर पास भी नहीं दिया है इसलिए सिंचाई हेतु रार माईनर को खोला जाए एवं रारपट्टी आदि के लिए अंडरपास बनवाया जाए।

06 :- नेशनल हाईवे स्थित कंगरोल पर कट बनवाया जाए।

07 :- आसपुर गांव पर पानी निकास नाला बनवाया जाने सहित किसानों के स्थानीय मुद्दों को प्रमुख रूप से उठाया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री – तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय संयोजक संजीव प्रधान राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सोलंकी, युवा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश चंद्र, मंडल उपाध्यक्ष राजपाल वर्मा, जिला अध्यक्ष बबलू नगर, जिला उपाध्यक्ष रवि चौधरी, जिला महासचिव शिव शंकर फौजी, युवा जिलाध्यक्ष अनुराग यादव, अनुपमा पांडे, मनोज देवी, अंगूरी देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks