
एटा– थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, थाना मारहरा पुलिस द्वारा अवैध जुआ खेलते हुए दो अभियुक्त गणों को 2500 रुपए एवं 52 तशपत्तो सहित गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा चलाये जा रहे अवैध जुआ, सट्टा के विरुद्ध अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों को मय 2500 रुपये 52 ताश पत्तों सहित समय करीब 3.00 बजे पंचघर के पास मौ0 चौबदार कस्बा मारहरा से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभुक्तगणो के विरुद्ध थाना स्तर से वैधानिक कार्यवाही की जारही है।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता –
- प्रेमपाल पुत्र राजेश नि0 मौ0 चौबदार कस्बा व थाना मारहरा एटा
- दीपक पुत्र जोगेन्द्र नि0 मु0 चौबदार कस्बा व थाना मारहरा एटा बरामदगी
- 2500 रुपये व 52 ताश पत्ते । गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
- उ0नि0 श्री रोहिताश कुमार
- का0 1382 कोमल सिंह
- हो0गा0 861 श्यामवीर